16 अगस्त 2021

तालिबान नेताओं द्वारा काबुल गुरुद्वारे में शरण लिए भारतीयों की सुरक्षा का आश्वासन

 

नई दिल्ली - तालिबान नेताओं ने काबुल और संगत के गुरुद्वारों से संपर्क कर वहाँ शरण लिए  सिख तथा हिन्दुओं को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। बताया जाता है वहाँ 270 सिखों तथा 50 हिंदुओं ने शरण ली हुई है।  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने  उम्मीद जताई है  कि अफगानिस्तान में हो रहे राजनीतिक और सैन्य परिवर्तनों के बावजूद हिंदू और सिख सुरक्षित जीवन जीने में सक्षम होंगे।उन्होंने  कहा कि वह में हिंदुओं और सिखों सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर काबुल की गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष के लगातार संपर्क में हैं।