2 मई 2021

चिता की लकड़ियों पर भी खुला व्यापार आगरा में

 

आगरा। इंसान आज ऐसा हो गया है जो श्मशान घाट पर भी अंतिम क्रिया में काम आने वाली लकड़ी को भी ब्लैक कर रहा है शर्म नहीं आती एक रोता हुआ परिवार जा रहा है अपने को लेकर उससे भी जरूरत से ज्यादा पैसे मांगे जा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हमने पोईयाघाट शमशान घाट पर  सुबह 7:00 बजे  एक ट्रक लकड़ी का इंतजाम किया और वहां अब उसी मूल्य पर अंतिम क्रिया का सामान मिलेगा जिस मूल्य पर इस महामारी से पहले मिलता था इस कार्य में आप सबका साथ चाहता हूं,कहा शहर के समज सेवी श्री विवेक रायजादा ने। 

उन्होंने कहा  जो लकड़ी एक हजार रुपए कुंटल श्मशान घाट मिलती थी वह अब मात्र ₹500 कुंटल मिलेगी। उन्होंने कहा यदि  किसी को भी इससे ज्यादा की रसीद मिलती है तो तुरंत वह शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा   इस समय इस पुण्य कार्य  में आप सभी लोगों का साथ आवश्यक है। विवेक ने कहा हम कोई अमृत थोड़ी न पी कर आये हैं भाई और नाही हमारे लिये कोई एटीएम ऊपर लगा है,सबकी सेवा ही और गलत का विरोध करना ही मेरी ज़िन्दगी है।