4 अप्रैल 2021

माइक्रोसॉफ्ट आने से आईटी का विश्वस्तरीय केंद्र बन जाएगा नोएडा

 

हैदराबाद और बैंगलोर के बाद माइक्रोसॉफ्ट नॉएडा में अपनी हब स्थापित करने जा रहा है।  माइक्रोसॉफ्ट  के आने से , नोएडा और ग्रेटर नोएडा भारत  में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के लिए एक प्रमुख स्थान बन जाएगा।  पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने , सॉफ्टवेयर की मल्टीनेशनल कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट को  नोएडा में एक विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी हब स्थापित करने के लिए निमंत्रण  की घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ समझौता जुलाई 2020 में लखनऊ में संपन्न हुआ था ।

इस विशाल  हब को  स्थापित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने  60,000 वर्ग मीटर भूमि 104 करोड़ रुपये की खरीदी है। माइक्रोसॉफ्ट के आने से नोएडा अन्य  सॉफ्टवेयर कम्पनियां को भी आकर्षित करेगा और माइक्रोसॉफ्ट सुविधा का उपयोग सूचना प्रौद्योगिकी  और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवा  सुविधा के रूप में किया जा सकेगा ।

योगी सरकार  ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे के साथ आगामी जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक इलेक्ट्रॉनिक शहर स्थापित करने की भी घोषणा का चुकी  है।