29 मार्च 2021

ताज सिटी का नाम भी हवाई नक्शे में

 

आगरा। लम्बी प्रतीक्षा के बाद आगरा से एयर कनेक्टिविटी का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी, संजय कुमार ने कहा कि आगरा की कनेक्टिविटी से  न केवल घरेलू यात्रियों को सुविधा मिलेगी , बल्कि प्रतिबंध हटने और यात्रा खुलने पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात के विस्तार में भी मदद मिलेगी। 

सर्कार की उड़ान  योजना के तहत, केंद्र और राज्य सरकारों और हवाईअड्डा संचालकों से वित्तीय प्रोत्साहन को चयनित एयरलाइनों तक बढ़ाया जाता है, उड़ान के अंतर्गत अनछुए हवाई अड्डों से परिचालन को प्रोत्साहित करने के लिए और हवाई किराए को सस्ता और कॉम्पिटिटिव रखा जाता है ताकि आम नागरिक इसका लाभ उठा सके ।

इस अवसर पर  सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा  ने कहा कि  आगरा की एयर कनेक्टिविटी अपने चरम पर पहुंचे, यह दीर्घकालिक है। सिविल सोसाइटी सिविल एन्क्लेव को अधिग्रहित की गई नई साइट पर स्थानांतरित करने की मांग को जारी रखेगी । एयर कनेक्टिविटी स आगरा को दुनिया से प्रभावी रूप से जोड़ने में मदद करेगा। यह आगरा के पर्यटन और व्यापार को भी  बढ़ावा देगा।