28 फ़रवरी 2021

आगरा के कोरोना वारियरों के सम्‍मान में आयोजित की गयी 'साइक्लोथॅान'

 -- मेयर नवीन जैन ने याद करवाये संकट से जूझते ताज सिटी के संघर्ष का दौर 

'साइक्लोथॅान'  के प्रतिभागी स्‍टार्टअप से पूर्व
आगरा कॉलेज परिसर मेंं

आगरा: कोरोना संक्रमण से मुक्‍त पूरी तरह से मुक्‍त हो पाये हां या नहीं लेकिन लेकिन आगरा मे कोरोना को अपेक्षा से कही अधिक प्रभावी तरीके से नियंत्रित कर लिया गया। कोरोना के विरुद्ध लडी गयी इस लम्‍बी लडाई के सक्रिय भागीदारों 'कोरोना वरियर' के सम्‍मान में  रविवार सुबह एक साइकिल रैली 'साइक्लोथॅान' का आयोजन किया गया ।  लगभग 700 छात्र-छात्राओं की इसमें भागीदारी रही। शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन एसएस यादव ने रैली को हरी झंडी

दिखाई। 

 आगरा कालेज से प्रारंभ यह साइकिल रैली 'साइक्लोथॅान ' सेंटजोंस कालेज चौराह,हरीपर्वर्त चौराह से नगर निगम के सामने से गुजर कर दीवानी चौराह से यू टर्न लेकर दुबार वापस जिस माग्र से आयी थी होते हुए आगरा कॉलेज वापस पहुंच गयी।दरअसल यह रैली कोरोना योद्धाओं को दैनिक अमर उजाला समाचार पत्र के आगरा संस्‍करण के द्वारा  आगरा कॉलेज में कोरोना वारियरों के सम्‍मान संबधित आयोजन का भाग थी। 

समाचार पत्र के द्वारा आयोजित मुख्‍य कार्यक्रम 'सम्मान समारोह' के  अतिथि मेयर नवीन जैन ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं के जूझने के जज्बे को उन्होंने करीब से देखा है। जब देशभर में यह चर्चा थी कि आगरा में कोरोना इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है, तब ये जांबाज रात-दिन लोगों की मदद करने में जुटे थे। पलायन कर घर जा रहे 10 लाख से ज्यादा मजदूर आगरा से होकर गुजरे। समाजसेवियों ने उन्हें न केवल रोटी, कपड़े और जूते ही नहीं, किराया भी दिया।सम्‍मान समारोह के मुख्‍य प्रायोजक डा नरेश शर्मा एम डी ,डी एम , न्‍यूरोलाजी, प्रायोजक तपन ग्रुप,डा विजय किशोर बंसल, शिवालिक ग्रुप आफ इंस्‍टीट्यूशन,और साइंटिफिक पैथेलॉजी थे । 

'साइक्लोथॅान'  यानि एक नयी
शुरूआत करवाने का जज्‍बा
जबकि सहप्रायोजक प्रल्‍यूड पब्‍लिक स्‍कूल, वाईडोंट कोचिंग ,होली लाइट स्‍कूल, केक हाऊस,वेकमेट, डी आर बी मोटर्स, सैनेटइज डर्बी आदि शामिल थे।
सम्मान समारोह में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के कर्मचारी और समाज सेवा से जुड़े 19 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

 विशिष्ट अतिथि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक सुशील गुप्ता, शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज के निदेशक एसएस यादव, वाइब्रेंट एकेडमी के प्रबंध निदेशक राजा प्रताप सिंह   और सैनेटाइज ग्रुप से नीलेश जैन ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया।