25 जनवरी 2021

आगरा में सपाईयों ने रामपुर के 'अली जौहर' वि वि बचाने को लेकर किया प्रदर्शन

सपाईयों ने रईसुद्दीन के नेतृत्‍व में 'अली जौहर'
 वि वि बचाने को लेकर किया प्रदर्शन
---'मुलायम सिह यादव जिदाबाद' ,'आजम खां को रिहा ' नारे लगाये

आगरा: मौलाना मोहम्‍मद अली जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर उ प्र ही नहीं देशभर के अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के स्‍टूडैंटस के लिये क्‍वलिटी एजूकेशन की पहचान रखती है, इसको खुर्दबुर्द होने से बचाया जाये। इस आशय की मांग समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्‍यक्ष रईसुद्दीन कुरैशी के नेतृत्‍व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्‍ताओं के द्वारा राज्‍यपाल से की गयी है। समाजवादियों ने धौलपुर हाऊस से कलैक्‍ट्रेट तक जुलूस निकाला और नगर मजिस्‍ट्रेट को ज्ञापन देकर कहा कि उ प्र सरकार यूनीवर्स्‍टी की 1400बीघा जमीन को छीनने की योजना पर अमल करने जा रही है,जब जमीन ही नहीं रहेगी तो यूनिवर्स्‍टी कैसे बची रह जायेगी। 

श्री रईसुद्दीन ने कहा शिक्षण संस्‍थान आज की जरूरत है, किसी भी समुदाय को केन्‍द्रित कर स्‍थापित हो किन्‍तु लाभ

सभी को मिलता है। उन्‍होंने कहा कि अगर अली जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर के प्रति शासन का रवैया नहीं बदला तो समाजवादी सडकों पर उतरने को मजबूर होंगे।उन्‍होंने कहा कि समाजवादी नेता श्री आजम खां रामपुर को एक शिक्षा केन्‍द्र की पहचान देना चाहते हैं जबकि सत्‍तादल के लोग रामपुर की 'रामपुरी चाकू'वाली पुरानी पहचान बरकरा रखने पर आमादा हैं। 

प्रदर्शन कारियों ने समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सांसद आजम खां को तत्‍काल रिहा किये जाने की मांग की। उनका कहना है कि राजनैतिक द्वेशवश श्री आजम खां और उनके पुत्र श्री अब्‍दुल्‍ला आजम के विरुद्ध सरकार ने कार्रवाही की हुई है। ज्ञापन देने से पूर्व आजम खां जिदाबाद ,अब्‍दुल्‍ला को रिहाकरों आदि नारे लगाये गये। पूर्व में कलैक्‍ट्रेट पहुचने तक जुलूस में श्री मुलायम सिह और श्री अखिलेश यादव जिदाबाद के नारे लगाये गये।