भारतीय मूल के प्रियंका राधाकृष्णन को न्यूजीलैंड में विविधता, समावेश और जातीय समुदायों की मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ।राधाकृष्णन का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में हुआ था। वह मदवनपराम्बु रमन राधाकृष्णन और उषा की बेटी हैं। उनकी परिवार की जड़ें तथा उनके अधिकांश रिश्तेदार चेन्नई में हैं,जहाँ उनका जन्म हुआ था । न्यूजीलैंड जाने से पहले वह सिंगापुर में रहीं । उन्होंने विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन में पढ़ाई की और विकास अध्ययन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।
राधाकृष्णन ने स्नातक होने के बाद ऑकलैंड में भारतीय समुदाय के बीच एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया। उनके परदादा भारत में वामपंथी प्रगतिशील राजनीति में बहुत सक्रिय थे और उन्होंने केरल राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह 2006 में न्यूजीलैंड लेबर पार्टी में शामिल हुईं और आंतरिक पार्टी नीति विकास प्रक्रिया पर काम किया और स्थानीय और क्षेत्रीय पार्टी संगठन दोनों में सक्रिय रही ।