19 नवंबर 2020

भारतीय अमेरिकी लेखिका अवनी दोषी बुकर प्राइज 2020 की रेस में

 

लंदन-भारतीय मूल की  अमेरिकी लेखिका  अवनी दोशी का जन्म 1982 में न्यू जर्सी में हुआ था और वर्तमान में यह दुबई में रहती हैं । उन्होंने 2013 में टिबोर जोन्स दक्षिण एशिया पुरस्कार और 2014 में ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय में एक चार्ल्स पिक फैलोशिप जीती थी । उनका पहला उपन्यास भारत में गर्ल इन वाइट कॉटन शीर्षक के तहत फोर्थ एस्टेट द्वारा प्रकाशित हुआ था ।

दोशी का उपन्यास, बर्न ट  शुगर  , समकालीन भारत में एक बूढ़ी माँ और उसकी बेटी के बीच के जटिल संबंधों का अन्वेषण  कराता है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि यह साहित्यिक दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक के लिए शॉर्टलिस्ट होने की यात्रा की शुरुआत है ।इथियोपियन-अमेरिकन माज़ा मेंगिस्ट (द शैडो किंग) और जिम्बाब्वे के लेखक टीसति  दगारेंगा (  मोरनबल बॉडी ) भी पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा में हैं। पांच प्रतियोगी यूएस-आधारित लेखक हैं।