15 सितंबर 2020

सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती , लोक सभा में बिल पारित

 

नई दिल्ली - लोकसभा मेंसंसद सदस्यों के वेतन को कम करने का एक विधेयक पारित हो गया है । इस बिल अनुसार  सांसदों का वेतन 30 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। इस विधेयक को सभी सदस्यों द्वारा समर्थन दिया गया । विधेयक के पारित होने के बाद, सभी सांसदों को एक वर्ष के लिए 30 प्रतिशत कम वेतन मिलेगा। हालांकि, कुछ संसद सदस्यों ने संसदीय निधियों में कटौती के खिलाफ आवाज उठाई। सदस्यों का कहना है कि अगर सरकार हमारा पूरा वेतन लेना चाहती है, तो सांसदों के फंड में कटौती नहीं की जानी चाहिए। सांसदों का कहना है  कि केवल सांसद फण्ड  के से  ही वे अपने क्षेत्र में काम करने में सक्षम हैं। ऐसी सिटी  में वेतन  से ज्यादा एमपी फंड्स की जरूरत है।