16 अगस्त 2020

विस्तारा की भारत से यूके, जर्मनी और फ्रांस के लिए नई उड़ानें

विस्तारा एयरलाइन्स ने यूके,जर्मनी, फ्रांस  के साथ  द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत संबंधित देशों की एयरलाइंस कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर सकती हैं। विस्तारा, भारतीय निजी एयरलाइन  द्वारा  यूके, जर्मनी और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय हवाई  व्यवस्था के तहत उड़ान संचालन शुरू करने की संभावना है। लंदन में हीथ्रो हवाई अड्डे पर विस्तारा को पहले ही स्लॉट मिल चुके हैं। दिल्ली और लंदन के बीच प्रस्तावित उड़ान कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में घोषित किए जाने की संभावना है। विस्तारा बहुत जल्द फ्रैंकफर्ट और पेरिस के साथ भारतीय शहरों को जोड़ने वाली उड़ानें संचालित करने की संभावना है।