6 मई 2020

कोरोना की जंग से लौटी नर्स की आँखों में प्यार के आंसू

नागपुर में एक महीने कोरोना पीड़ितों की सेवा कर घर लौटी एक नर्स का लोगों ने भव्य  स्वागत किया। पड़ोसियों ने कोरोना योद्धा के स्वागत के लिए लम्बी  लाइन लगाई थी और उसे फूलों की पंखुड़ियों से नहलाया और शंख बजाए। नर्स भी आंसुओं के साथ अति  भावुक थी, उसने हाथ जोड़कर पड़ोसियों के इशारे को स्वीकार किया। भारत में हर जगह  कोरोना योद्धाओं का  आभार और नमन व्यक्त किया जा रहा है। एक दूसरा दृश्य बहुत भावुक था, जिसमें 20 दिनों के लिए अस्पताल के आईसीयू में कोरोनोवायरस रोगियों का इलाज करने के बाद, जब एक भारतीय महिला डॉक्टर  घर लौटीं तो उनके परिवार और पड़ोसियों द्वारा जोरदार ताली और फूलों से उनका स्वागत किया गया। यह सिसिला देश के समस्त शहरों में जारी है।