27 अप्रैल 2020

कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ आगरा को वुहान बना देगा - अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा  " मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ मेयर के अनुसार  फेल  होकर आगरा को वुहान बना देगा।  न जाँच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है। " श्री यादव ने  आगरा के मेयर को अपना समर्थन देते हुए
 सरकार से ताज शहर में स्थिति को नियंत्रित करने और इसे "भारत का वुहान" बनने से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।  बतादें कि आगरा के मेयर श्री नवीन जैन  ने मुख्यमंत्री योगी  को पत्र  लिखकर  शहर में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में उनकी मदद मांगी है । आगरा के  संगरोध केंद्रों की बुरी  स्थिति कोरोनावायरस संदिग्धों के लिए घातक साबित हो रही है।