कोरोना के बाद 'माईक्रो इकनामी ' को ढर्रे पर लाना होगी बड़ी चुनौती
| 'सांसद जी आपकी सहृदयता के लिये आभार ':असलम ट्वीट |
आगरा: प्रेस फोटो ग्राफर श्री असलम सलीमी ने आगरा के सांसद प्रो एस पी सिह बघेल के द्वारा अपने प्रति जतायी गयी सहृदयता के प्रति आभार जताया है और कहा है कि सांसदजी से कोरोना से रोकथाम के उपायों को प्रभावी बनाये जाने के लिये शहर खास सक्रियता अपेक्षित करता है। । श्री सलीमी ने कहा है कि इस समय मुख्य मुद्दा देश को उस बीमारी 'कोरोना वायरस' के प्रकोप से उबारना है जिसकी दबा या टीके तक दुनियां में उपलब्द्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट तो किसी प्रकार से समाप्त हो ही जायेगा किन्तु शहरवासियों की घ्वस्त 'माईक्रो इकनामी ' इकनामी को लाइन पर लाना आगरा के लिये सबसे बड़ी चुनौती है। जिसके लिये जनता सांसद जी से ही नहीं अपने अन्य मानीयों से भी प्रभावी कार्य योजना तैयार रखने की अपेक्षा रखती है। इस प्रकार के प्रयास के लिये शहर के सुधीजन साथ हैं।
उल्लेखनीय है कि 'दैनिक जागरण' आगरा के पूर्व प्रेस फोटो ग्राफर श्री असलम सलीमी ने रिटायरमेंट बैनीफिट के रूप में मिलने वाली एक महीने की पेंशन कॉरोना वायरस की रोकथाम के लिये प्रधानमंत्री के द्वारा बनाये गये कोष में भेज दी है। यह राशि जरूरतों क सापेक्ष एक अत्यंत छोटा सा योगदान होने के बावजूद सांसद के द्वारा न केवल संज्ञान में लिया गया अपितु देर रात फुर्सत मिलते ही उन्हे फोन कर
प्रसन्नता भी जतायी ।उल्लेखनीय है कि 'दैनिक जागरण' आगरा के पूर्व प्रेस फोटो ग्राफर श्री असलम सलीमी ने रिटायरमेंट बैनीफिट के रूप में मिलने वाली एक महीने की पेंशन कॉरोना वायरस की रोकथाम के लिये प्रधानमंत्री के द्वारा बनाये गये कोष में भेज दी है। यह राशि जरूरतों क सापेक्ष एक अत्यंत छोटा सा योगदान होने के बावजूद सांसद के द्वारा न केवल संज्ञान में लिया गया अपितु देर रात फुर्सत मिलते ही उन्हे फोन कर
पूरे महानगर में ' लाकडाउन' प्रभावी
आगरा में सिटीजन कर्फूय के दिन से ही कोरोना की रोकथाम को माहौल बना हुआ है। लोग काम धंधे छोड़ कर 'लॉक डाउन' को प्रभावी बनाये जाने में लगे हुए हैं। जूता निर्माण और टूरिजम दोनों ही ऐसे काम है जो कि एक बार बन्द हो जायें तो दुबारा खड़े होने में काफी वक्त लगता है। जूता निर्यात जिन देशों को होता है उनमें से अधिकांश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई हुई है,इसी प्रकार से टूरिजम ट्रेड के लिये भी विदेशी मेहमान खास महत्व रखते हैं जिनका पुन: सामान्यरुप से आवागमन शुरू होने में काफी वक्त लग सकता है।