-- कोटा-अजमेर - आगरा और दिल्ली -मथुरा के बीच राजामार्गों पर सक्रिय रहे बाबा के अनुयायी
![]() |
बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने शुरू की भोजन पैकिट वितरण व्यवस्था |
आगरा:'बाबा जय गुरु देव ' के अनुयायी भी ' कोविड 19' के प्रकोप से देश को बचाने के अभियान में सक्रिय है। राजस्थान के कोटा --जयपुर से जुडे उनके अनुयायियों के संगठन की इकाईयों ने कोटा जयपुर हाई वे पर से गुजरने वाले असाहय लोगों को भेजन पैकिट बनवाकर वितरण करवाने की व्यवस्था की हुई है।
हाई वे से जुडे स्थानीय प्रशासन बाबा जयगुरुदेव अनुयायियों की इस पहल को सामायिक कदम माना है। जयगुरुदेव के वरिष्ठ अनुयायी देवेन्द सिह तोमर ने कहा है कि राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भोजन की कोयीकमी नहीं हो ,यह बाबा के अनुयायियों की कोशिश है और यह सिलसिला तब तक जारीरहेगा जब तक कि लाक डाउन समाप्त घोषित नहीं हो जाता है।
उधर मथुरा जनपद में भी कोरोना के लॉकडाउन में सुदूर इलाकों से पैदल ही
अपने घरों की ओर जा रहे कामगारों के लिए दिल्ली-आगरा हाईवे स्थित बाबा जयगुरुदेव मंदिर पर भोअसहाय व गरीबों को भी इस समय पर उनके जयगुरुदेव आश्रम आकर भोजन प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने शुरू की भोजन पैकिट वितरण व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मुखिया पंकज महाराज ने लॉक डाउन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल ही अपने अपने गांव और घरों को जाने वाले लोगों की सेवा सुश्रुषा का बीड़ा उठाया है। जो लोग मन्दिर परिसर में पहुंच रहे हैं वहीं सम्मान से बिठाकर भोजन कराया जा रहा है। जबकि दिल्ली आगरा हाईवे पर जो लाग निकल रहे हैं उन्हें उनके मार्ग में ही । इस सेवा के दौरान भी सोशल डिस्टैंसिग का ध्यायन रखा जारहा है। जन पानी की व्यवस्था की गयी है।