नई दिल्ली - बसपा अध्यकश मायावती ने संसद में हाल ही में हुई राजधानी में हुई हिंसा पर खुली बहस की मांग की और कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों की तरह इसने देश को हिला दिया ।
उन्होंने कहा कि बेहतर होगा यदि संसद सभी काम को स्थगित कर एक खुली बहस रखे और जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए। लेकिन, ऐसा नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है करना दुखा), “मायावती ने हिंदी में ट्वीट किया।