![]() |
( कलानिधि नैथानी ) |
लखनऊ - योगी सरकार ने प्रदेश के 14 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया तथा इटावा,रामपुर,गाजियाबाद और बाराबंकी सहित नौ महत्वपूर्ण जिलों में नए पुलिस प्रमुख नियुक्त किए। इस लिस्ट में लखनऊ जिले के पुलिस प्रमुख कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया है। बताया जाता है कि लखनऊ और नोएडा में प्रदेश सरकार पुलिस आयुक्तालय प्रणाली शुरू करने की योजना है । सुधीर कुमार सिंह को आगरा में पीएसी का कमांडेंट नियुक्त किया गया है। कुछ मुख्य स्थान्तरण में इटावा के एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा को अजय पाल शर्मा की जगह रामपुर का एसपी बनाया गया है। बाराबंकी के एसपी आकाश तोमर को इटावा के एसएसपी के रूप में भार सौंपा गया है।