![]() |
( स्वतंत्र देव सिंह ) |
लखनऊ। भाजपा मुस्लिम धर्मगुरुओं की मदद से विपक्षी राजनैतिक दलों द्वारा नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर की गलत सूचना अभियान का मुकाबला करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अभियान द्वारा भाजपा मुसलमानों के बीच नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पर फैलाये गए भ्रम को दूर करेंगे। पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरुओं और विभिन्न मुस्लिम संगठनों के नेताओं से मुलाकात की और बताया कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का मुसलमानों सहित भारतीयों की नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने मुसलमानों से अपील की कि वे विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार में न फंसे । देव सिंह ने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने मुस्लिमों को बुनियादी ज़रूरतों से वंचित किया और उन्हें पिछले 70 वर्षों के दौरान भड़कीले मुद्दों से जोड़ते रहे हैं ।