14 दिसंबर 2019

काश सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच हेतु कानून पेश करने में भी तेजी दिखाती - माया

लखनऊ - बसपा अध्य्क्ष मायावती ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक को मंजूरी देने में केंद्र द्वारा दिखाए गए जल्दबाजी पर हमला बोलते हुए कहा   कि बेहतर होता कि सरकार ने  महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच के लिए सख्त कानून पेश करने में भी इतनी ही तेजी  दिखाई होती । इस संशोधन  अनुसार, हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के सदस्य, जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण  31 दिसंबर, 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हैं उन्हें  अवैध नहीं माना जाएगा तथा  भारतीय नागरिकता दी जा सकेगी । बसपा अध्य्क्ष ने ट्वीट में  कहा यह सर्वविदित है कि बीएसपी ने संसद के दोनों सदनों में नागरिकता (संशोधन) विधेयक का कड़ा विरोध किया और इसके खिलाफ मतदान भी किया।