17 मई 2019

आगरा का नया आकर्षण, बारबेक्यू नेशन रैस्‍टोरैंट शुरू

जायि‍का के वि‍शि‍ष्‍ट शौकीनों के लि‍येे 'डू इट यौर सैल्‍फ ' की सुवि‍धा भी

 सीनि‍यर साइंटि‍स्‍ट डा आनंद राय ने कि‍या 
 बारबेक्यू नेशन रैस्‍टोरैंट का उद्घाटन
आगरा: खान  पान के लि‍ये मशूहर ताज सि‍टी में  बारबेक्यू नेशन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवादी है,महानगर के मुख्‍य शापि‍ग सैंटर के रूप में पहचान रखने वाले संजय प्‍लेस में स्‍थि‍त अशोक कॉस्‍मस मॉल के तीसरे फ्लोर पर अपना रैस्‍टोरैंट शुरू कि‍या है। बार्बी क्‍यू नेशन हॉस्‍पेटि‍लि‍टी लि‍मेंटेड का उ प्र में 14वां रैस्‍टेरैंट है। सौ से ज्‍यादा बैज और नान बैजीटेरि‍यन डि‍शि‍ज यहां मैहमानों के लि‍ये उपलब्‍ध हैं।जि‍नमे मैडि‍टेरि‍यन,अमेरि‍कन, औरि‍यंटल एशि‍यन और इंडि‍यन कूजि‍न समावेशि‍त हैं। 
नासा के मंगल मि‍शन से जुडे रहे सीनि‍यर इंडि‍यन साइंटि‍स्‍ट डा आनंद राय ने रैस्‍टोरेशन का उद्घाटन करते हुए उम्‍मीद जतायी कि‍ जल्‍दी ही आगरा के जनजीवन का पसंददीदा जायका उपलब्ध होगा। उन्‍होंने कहा कि‍ आगरा इंटरनेशनल टूरि‍स्‍टों का केन्‍द्र है, कांटीनेंटल डि‍शेज की यहां सहज उपलब्‍धता से आने वाले वक्त  में  वि‍देशि‍यों के लि‍ये भी यह एक जाना पहचाना स्‍थान होगा। बार्बी क्‍यू नेशन हॉस्‍पि‍टे‍लि‍टी लि.वाइस प्रेसीडैंट नार्थ मनीष पांडे ने बताया कि‍ उनके रैस्‍टोरैंट कैजुअल डाइनिंग का पसंददीदा गंतव्‍य माने जाते हैं ,उम्‍मीद है कि‍ आगरा में भी उनका प्रति‍ष्‍ठान अपनी यह वि‍शि‍ष्‍टता कायम
रखेगा। उदघाटन कार्यक्रम के दौरान बडी संख्‍या में पत्रकार और आमंत्रि‍त  गणमान्‍य जन मौजूद थे।
कार्यक्रम के नन्‍हे वि‍शि‍ष्‍ट मेहमान  :
 केबीजे फाउंडेशन के बच्चो की मौजूदगी खास तौर से उल्‍लेखनीय थी। फाउंडेशन के तत्‍वावधान में पधारे ये बच्‍चे जुग्गी झौपड़ी के रहने वाले थे और उन्‍हों ने बाल श्रम पर सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इन
केबीजे फाउंडेशन के नन्‍हे मुन्‍ने मैहमान 
 नन्‍हे मेहमानों ने कार्टून किरदार डोरेमोन के साथ मस्ती कर रेस्टोरेंट की ओर से कराए भर पेट भोजन का आनंद भी लिया।  
 'डू इट यौर सैल्‍फ ' :
अन्‍य रैस्‍टोरैंटों से फर्क इसके बेसि‍क कंसैप्‍टों में 'डू इट यौर सैल्‍फ ' खास आकर्षण है। अनुभवी कि‍चि‍न स्‍टाफ और शैफ होने के बावजूद कई खानपान शौकीन पाक कला मे अपना दखल भी रखते हैं और खाना बनाने यानि‍ पि‍रपेशन के काम में अपनी दखल दर्ज करवाने के ख्‍याइशबन्‍द भी होते हैं। उनके लि‍ये यह खास आकर्ष साबि‍त होगा, दरअसल इन्‍हीं की अपेक्षाओं को दृष्‍टि‍गत रैस्‍टोरैट के सि‍स्‍टम में 'लाइव काऊंटर' भी शामि‍ल हैं ।