9 नवंबर 2018

विमुद्रीकरण जैसे दैत्य को 201 9 लोकसभा चुनाव में न भूलें - अखिलेश यादव

सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने विमुद्रीकरण की दूसरी वर्षगांठ  पर लोगों से कहा कि 201 9 लोकसभा चुनाव बहुत दूर नहीं  हैं, लोगों को अगले संसदीय चुनावों में मतदान करते समय विमुद्रीकरण जैसे  दैत्य को अवश्य   ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा किसान, कारीगर और असंगठित क्षेत्र के लोगों को  विमुद्रीकरण ने हमेशा के लिए  को तोड़ कर रख दिया। बड़े व्यपारियों पर इसका खास प्रभाव नहीं रहा क्योंकि क्योंकि उन्हें  अपने अनधिकृत धन को एक्सचेंज  करने का अवसर  मिला।उच्च मूल्य मुद्रा नोटों को अचानक  बंद करने से  अर्थव्यवस्था को  भारी बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके कारण  एमएसएमई क्षेत्र में  युवाओं ने  बड़ी संख्या में नौकरी खोई ।