1 अक्तूबर 2018

तेजी से न्याय प्रदान करेंगी उत्तर प्रदेश की अदालतें

( कानून और न्याय मंत्री बृजेश पाठक )
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में इस वित्त वर्ष के अंत तक जिला अदालतों में 600 से अधिक न्यायाधीशों की नियुक्ति करेगी। न्यायाधीशों की  नियुक्ति की प्रक्रिया नवंबर से शुरू होगी। प्रदेश  में न्यायाधीशों के लगभग 2,500 पद थे जिनमें से 630 पद रिक्त थे। कानून और न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा   सरकार लोगों को शीघ्र न्याय प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध थी और इसलिए उन्होंने 125 फास्ट ट्रैक कोर्ट और 11 परिवार अदालतों की स्थापना का फैसला किया था। साथ ही प्रदेश में  वाणिज्यिक मामलों से निपटने के लिए 13 वाणिज्यिक कोर्ट  भी होंगे।