21 मई 2018

देव स्थापना,कलश यात्रा के साथ शुरू हुए धर्मोपदेश

-- श्रद्धाभावना के साथ मनाया जायेगा श्रीमद भागवत सप्‍ताह 
शोभा यात्रा में गुरू पं बृजेश भारद्वाज (गुरूजी) और
   यजमान ला.महेशचन्द्र् विमल कुमार अग्रवाल(आटेवाले) 


आगरा:श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का एक सप्ताह चलने वाला आयोजन बल्काबस्तीं स्थित  प्राचीन ताल मंग्लेश्वर महादेव मन्दिर  के प्रांगण में शुरू हुआ । आनंदआश्रम बृंदावन धाम के पं .बृजेश भारद्वाज (गुरूजी) आयोजन में धर्मोपदेश देने एवं कथा वांचने अपने शिष्यों के साथ प्रवास पर आये हुए हैं। कथा के  मुख्य यजमान ला.महेशचन्द्र् विमल कुमार अग्रवाल(आटेवाले) ने श्रद्धासुमन  के साथ बृंदवन से पधारे धर्माचार्य एवं भक्तों का कथा स्थल पर स्वागत किया तथा औपचरिक धार्मिक
रस्मों के बीच देव स्था्पना,के बाद ताल मग्लेवश्वुर,अहीरपाडा,छिपैटी, राजामंडी   , मनसादेवी  और बल्काबस्ती  होकर गाजेबाजो के साथ कलश
कलश शोभा यात्रा
शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसका अनेक स्थानों पुष्पों की ,आर्ती आदि के साथ स्वागत किया गया।
श्रीमद भागवत कथा दोपहर1बजे से 6बजे तक अनवरत 27मई तक रोज चलेगी ।
आयोजन मंडल के सर्वश्री प्रवेशचन्द्र अग्रवाल, महेशचन्द्र्अग्रवाल,विश्णू्अग्रवाल,ब्रह्मा अग्रवाल, राहुलगर्ग,विमलअग्रवाल,विनयअग्रवाल, अवधोश,सोनू,लक्ष्माणललितेश,राहुल,आयुष,वरुण,हितज,प्रखर आदि ने भक्तण जनों से यथासंभव भाग लेने का आग्रह किया है ।