18 मई 2018

ताराशाह चिश्‍ती साबरी का 419 वां उर्स शुरू, पांच दिन चलेंगे कार्यक्रम

-- जयंती माला सहित कई वालीवुड हस्‍तियां भी पहुंचीं पीर की ड्योढी पर 
प्रख्‍यात नृत्‍य गुरु जयंती माला पीर के दरबार
में ।फोटो :असलम सलीमी
आगरा: छावनी क्षेत्र में स्‍थित आगरा क्‍लब परिसर में  दरगाह मरकज साबरी पर हजरत ख्‍वाजा शेख सैय्यद फतिहउद्दीन बल्‍खी अलमारूफ ताराशाह चिश्‍ती साबरी का 419 वां जश्‍न ए उर्स शुरू हो गया है। पांच दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में झंडा रोहण (साबरी परिवार) चादर पोशी, गागर अदि की आरंभिक रस्‍में हुईं। 
सज्‍जाद नशीं पीर जादा अल्‍हाज रमजान अली शाह चिश्‍ती साबरी की अगुवाई में   हजारों की संख्‍या में पहुंचे मुरीदों के साथ गागर व चादर दरबार  में पेश कीं गयीं। सज्‍जदा नशीं ने इस अवसर पर जश्‍न ए उर्स के मजहबी और रूहानी पक्ष की जानकारी देते हुए कहा कि आपसी भाईचारा , क्ष्‍ेश मुक्‍त व्‍यवहार आज की सबसे बडी जरूरत है, कमोवेश ये धर्म के दायरे में समाहित हो जाने वाली प्रवृत्‍तियां हैं। बजुर्गों की शान में देर रात्रि तक कव्‍वालियों का सिलसिला भी चलता रहा।
मुम्‍बई के प्रख्‍यात फिल्‍म प्रड्यूसर राजेश मिश्रा, ऋषिका मिश्रा, नीलांजना सिंह, जयंती माला आदि की मौजूदगी
खास रही।
सज्‍जाद नशीं अल्‍हाज रमजान अली  शाह चिश्‍ती साबरी ने
 मुरीदों के साथ चादर पोशी की रस्‍म अदा कीं।
अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन एवं उर्स कमेटी के परजादा बुन्‍दू मियां चिश्‍ती साबरी, पीरजादा हाजी इमरान अली, हाजी कासिम अली, विजय कुमार जैन ( महासचिव दरगाह ) पूर्व मंत्री डा कृष्‍णवीर सिंह कौशल, रईसुद्दीन कुरैशी, अब्‍दुल सईद खान, उमेश चन्‍देल, परमजीत सिंह दिनेश बघेल, सैय्यद तनवीर, हाजी इजराइल, हाफिज  इस्‍लाम कादरी, आशीष, हेमन्‍त ,पुरूषोत्‍तम, रमजान खान, नरेश बंसल, सुुधांशु कुलश्रेष्‍ठ, चन्‍द्र मोहन गौण , प्रदीप वर्मा, वशीर अहमद, प्रमोद गोयल, नाजिम खान, राजेश जैन, मित जैन, अभिनन्‍दन, विशाल चौहान, प्रियांशु जैन, मनोज चंदेल, गुफरान अली, जैनुआबिदिन शाह, कुंवर सिंह, एन के पांडेय, कमलेश जैन मोहम्‍मद सलीम, लतीफ खान, अफशान बेगम, मालती जैन प्रियांशि, ,सितारा जहां, शबाना जहां, राजकुमारी, गुरुप्‍यारी, अंजु सिंह सीमा, मौहम्‍ममद सुलेमान आिद ने शिरकत की।