5 फ़रवरी 2018

केण्ट रेलवे स्टेशन बना उत्तर भारत का पहला सेनेटरी पैड डिस्पेन्सर मशीन युक्त सुविधाजनक रेलवे स्टेशन

केन्ट रेलवे स्टेशन पर सखी सुविधा के तहत हुआ पहली सेनेटरी पैड डिस्पेन्सर मशीनों का उद्धघाटन

सेनेटरी पैड डिस्पेन्सर मशीनों का उद्धघाटन

आगरा :केण्ट रेलवे स्टेशन बना उत्तर भारत का पहला सेनेटरी पैड डिस्पेन्सर मशीने उक्त सुविधाजनक स्टेशन| प्लेटफॉर्म न० 1 पर उच्च श्रेणी व दुतीय श्रेणी प्रतीक्षालय मे महिला यात्रियो की सुविधाओ हेतु 'सखी सुविधा' का शुभारंभ आगरा डीआरएम प्रवीन यादव, सीनियर डीसीएम रश्मि बघेल, डीसीएम संचित त्यागी, केए इंफिनिटी संस्थापिका गौस्या हुसैन व सचिव शीला बहल ने किया| सखी सुविधा से तात्पर्य महिलाओ के लिए नि:शुल्क सेनेटरी पैड डिस्पेन्सर मशीन की सुविधा के०ए० इंफिनिटी संस्था द्वारा रेलवे को प्रदान की गयी| केण्ट रेलवे स्टेशन बना उत्तर भारत का पहला सेनेटरी पैड डिस्पेन्सर मशीने युक्त सुविधाजनक स्टेशन| के०ए० इंफिनिटी संस्था की संस्थापिका गौस्या हुसैन ने बताया कि महिलाओ को यात्रा के दौरान मासिक धर्म होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी को ध्यान मे रखते हुए संस्था ने रेलवे अधिकारियों के विचार-विमर्श कर नई सोच, नई पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ कर ये मशीने लगाई है| 

सचिव शीला बहल ने बताया कि महिला यात्रियो को सेनेटरी पैड डिस्पेन्सर का लाभ टिकेट के पीएनआर नंबर व जर्नल टिकेट पर भी नि:शुल्क मिलेगा| हमारी संस्था का ये कदम महिला शक्तिकरण की ओर बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है और इससे अब महिलाए खुलकर मुस्कुरा सकेंगी| 

इस अवसर पर स्टेशन मास्टर मुकेश कुलश्रेष्ठ, महंत योगेश पुरी, वत्सला प्रभाकर, मनीष राय, सुनील स्वतंत्र कुमार, आनंद राय, राजीव तिवारी, संदीप अरोरा, मुकेश जैन, जुगल श्रोतिया, संदीप किशोर, चन्द्रा मल्होत्रा, कविता जयंत, मनीष बहल, नरोतम सिंह वर्मा, माया कलसी, डॉ० सुमन बंसल, पैन्जी थामस, संध्या अग्रवाल, अखलेश दूबे, सुनील खेतरपाल, अशोक गोयल आदि मौजूद रहे|