11 फ़रवरी 2018

ताज प्रवेश शुल्क 200 रुपये बढ़ाकर महेश शर्मा ने आगरा टूरिस्ट ट्रेड को दिया फिर एक झटका

आगरा। पर्यटकों को एक अप्रेल से ताज में प्रवेश के लिए 200 रुपये का टिकट खरीदना  होगा।स्मारक और मुख्य मकबरे के लिए एक संयुक्त प्रविष्टि टिकट के लिए 200 रुपये देने होंगे।  यह पिछले दो वर्षों में ताज में प्रवेश शुल्क में दूसरी वृद्धि होगी। साथ ही अन्य स्मारकों के लिए प्रवेश टिकट मौजूदा 40 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री, महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखा दी है। आगरा का टूरिस्ट ट्रेड वैसे ही मुश्किलों का सामना कर रहा है, क्या ऐसे समय प्रवेश टिकटों की कीमत बढ़ाना क्या उचित है। ताज में  पर्यटकों के लिए तीन घंटे की स्लॉट्स निर्धारित की गई हैं। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण गेट से  टूरिस्टों  के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।