9 जनवरी 2018

'मेरा एक गीत आगरा के लोगों को भी समर्पित है' - पूर्वा मंत्री

'बालिका बधू ' की अपूर्वा संगीत की दुनियां में कहीं आगे पहुंच चुकी हैं

मुम्‍बई: प्रख्‍यात पार्श्व गायक पूर्वा मंत्री वालीवुड संगीत के उन सभी श्रोताओं के लिये अब एक जाना पहचाना नाम है जोकि रूहानी  सुकून के गानों के साथ ही तडक भडक वाले संगीत को सुनना पसंदकरते हैं।ने हमेशा अपने सारे गानो से और स्टेज प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है| उनका आनेवाला एक पंजाबी गीत 'ताज सिटी ' के श्रोताओं को खास तौर से समर्पित है ।
हाल ही में आए पूर्वा का गाना ‘हाए मेरा दिल रिलोडेड’ को देश से ही नही पर विदेशो से भी बहुत प्रशंसा मिली है| वह कहती है "मुझे खुशी है की इस गाने को लोगो ने इतना सारहया है और एक महीने मे ही इस गाने को साठ लाखसे भी अधिक व्यूस हो चुका है"|
गत साल पूर्वा दिल्‍ली और आगरा भी आ चुकी है और अपने शानदार शो प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया है| पंजाबी के अलावा पूर्वा का गुजराती गाना 'चार बांगड़ी' और राजस्थानी गाना 'उलझी' भी बहुत चर्चा मे
रहें है| इस
अपूर्वा:गीत और ग्‍लैमर
साल मेरे २ फिल्म गाने आ रहे है और में बहुत उत्साहित हू इन गानो को लेकर" कहती है पूर्वा|
प्‍लेबैक सिंगर केरूप में पूर्वा को गायिका के रूप में उनकी उपलब्‍धियों के लिये आईबीएम 2015में सम्‍मानित कर चुकी है। अत्‍यधिक चर्चित रहे टीलीविजन सीरियल' बालिका बधु' के टायटिल सांग ' यह रिश्‍ता क्‍या कहलाता है'को उनकेद्वाराही स्‍वर दिये गये थे।विशाल -शेखर,सोनूनिगम और फतेहअलीखान आदि  जैसे प्रख्‍यात संगीतकारों के साथ वह 'लाइव शो' का हिस्‍सा बनचुकी हैं।प्रख्‍यात लेटिनअमेरिकन गायिका शकीरा इसाबेल मेबारक रिपोल (शकीरा)से तुलना कर उनके  प्रशंसक अक्‍सर उन्‍हे भारतीय 'शकीरा' कहा करते हैं ।उनकी नई स्‍वरबद्ध रचना 'उलझी' साठ लाख से ज्‍यादा श्रोताओं के द्वारा सुनी जा चुकी है।हाल  में ही रिलीज गुजराती भाषा के नये एल्‍बम  'चार भंगडी' तीन सप्‍ताह के भीतर दस लाख  से ज्‍यादा श्रेाता हैं।