22 दिसंबर 2017

ताज सिटी एयर क्वालिटी का PM 2.5 स्तर 402 पर पहुंचा

उत्तर प्रदेश के चार शहरों आगरा, वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुँच गई।  जिसका स्तर काफी खतरनाक था। ताज सिटी  एयर क्वालिटी का पीएम 2.5 का स्तर  (वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली) शुक्रवार को  402 पर पहुँच गया था। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के चार शहरों को हवा की गुणवत्ता सूचकांक चार्ट में क्रिटिकल स्थान  में सबसे ऊपर रखा हुआ था। गुरुवार को आगरा  में  2.5पीएम का स्तर 486 गंभीर श्रेणी  में था। गाजियाबाद में 500 और वाराणसी में पीएम 2.5 का स्तर शुक्रवार को 445, कानपुर 405 और गाजियाबाद 401 था।