28 सितंबर 2017

इंडो -फ्रेंच संस्कृति में पली रॉयना बनी बीएचयू में नई प्रॉक्टर

प्रोफेसर रॉयना सिंह  बीएचयू में  की पहली महिला प्रॉक्टर के रूप में पद संभालेंगी। दो संस्कृतियों में पली रॉयना का जन्म फ्रांस के रोयना शहर में हुआ था। रायना ने प्राथमिक शिक्षा भी   फ्रांस में ही ली थी । अपने माता-पिता के भारत लौटने पर वह भी उनके  साथ भारत आ गईं थी। इस समय वह  बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एनाटॉमी विभाग में प्रोफसर हैं। पूर्व में वे विश्वविद्यालय की कई जांच समितियों में सदस्य के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। उनके माता-पिता भी  बीएचयू में  प्रोफेसर थे । उन्होंने अपनी पीजी बीएचयू से ही किया है। अब उन्हें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का नया चीफ प्रॉक्टर पद की जिम्मेदारी दी गई है।