30 जून 2017

एक देश, एक कर, एक बाजार का सपना पूरा हुआ भारत का

भारत  में एक देश, एक कर, एक बाजार का सपना वास्तविक हो गया है। 30 जून की रात 12 बजे देश  में जीएसटी लागू हो गया। इसके लागू करने के लिए  आधी रात में संसद में विशेष सत्र का आयोजन किया गया था ।अब केंद्र और प्रदेश  के करीब डेढ दर्जन टैक्‍स के बदले जीएसटी ही देना होगा। इस टैक्स के  लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी चीजें और वस्तुएं एक ही कीमत पर मिलेंगे। अब तक  एक ही चीज के लिए दो राज्यों में अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने जीएसटी को लागू करने के लिये सभी राजनीतिक दलों और प्रदेश सरकारों  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैसे राजनीतिक विरोधाभास के बाद भी देशहित में तमाम दलों ने मिलकर फैसला किया है।