9 मई 2017

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने रोक लगाई जाधव की फांसी पर

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने  पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।भारतीय नागरिक पर जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने 10 अप्रैल को फांसी देने की सजा सुनाई थी। भारत ने इसके खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा पाकिस्तान यदि कुलभूषण को  मौत की सजा की तामील करता है तो यह सुनियोजित हत्या होगी। भारत द्वारा अपने नागरिक की फांसी की सजा के विरुद्ध इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील की थी कि  जाधव के खिलाफ विश्वसनीय एविडेंस के आभाव में  फांसी की सजा दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने  अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के आदेश से कुलभूषण की मां को अवगत करा दिया है। वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने इस केस की पैरवी की।