5 मई 2017

शिवपाल ने छोड़ा अखिलेश का साथ, पकड़ी नई साइकिल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने   समाजवादी पार्टी से अलग होने की घोषणा की  और कहा कि वह मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में अपनी नई पार्टी  शुरू  कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी   नई पार्टी को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा नाम दिया है । शिवपाल ने हाल ही में कहा था कि अगर अखिलेश यादव ने तीन महीने में पार्टी की मुलायम अपने पिता मुलायम को वापस नहीं सौंपी तो धर्मनिरपेक्ष मोर्चा का गठन किया जाएगा।हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि  नया मोर्चा क्या करेगा , एसपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा  या समाजवादियों को एक छत के नीचे लाकर इसे मजबूत करेगा ।
विधान सभा चुनाव में हार के बाद  समाजवादी पार्टी  में चली आ रही आंतरिक कश्मकश जारी रहने से  शिवपाल यादव ने यह कदम उठाया है।