भारत की आईटी कम्पनी इन्फोसिस ने अमेरिकी H-1B वीजा नियमों पर कठोरता को देखते हुए कम्पनी के सीईओ विशाल सिक्का ने अपना विस्तार करने के साथ करीब 10,000 अमेरिकी नागरिकों को जॉब देने की घोषणा की है। विशाल सिक्का ने कहा कि इन नयी भर्तियों के जरिये इन्फोसिस आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, यूजर एक्सपीरियंस, क्लाउड और बिग डेटा जैसे नए तकीनीकी क्षेत्रों में भी अपने काम का विकास करेगा। सिक्का ने कहा कहा कि पिछले तीन वर्षों से आर्टिफिशल इंटलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी जैसी नयी तकनीक के विकास को देखते हुए इन्फोसिस का कई सेंटर स्थापित करने की योजना है।
