10 अप्रैल 2017

मध्य प्रदेश में भी होगी शराबबंदी

मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी लागू की जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में शराबबंदी चरणबद्घ तरीके से की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया  कि शराबबंदी में प्रथम चरण में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर पांच-पांच किलोमीटर तक शराब की दुकानें एक अप्रैल से बंद कर दी गयी हैं। शराब की दुकानों का विरोध  करते  हुए रायसेन जिले  में पांच अप्रैल को प्रदर्शनकारियों ने रिहायशी इलाके में आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार के दल के दो वाहनों में आग में झोक दिया  और चार वाहनों को भारी छति पहुंचाई। इंदौर , सागर, बुरहानुपर, छतरपुर, विदिशा, नरसिंहपुर, सतना, मुरैना, देवास में भी शराब की दुकानों के विरोध किया गया।