उत्तर प्रदेश सरकार ने मुसलमानों सहित अल्पसंख्यक समुदाय की गरीब लडकियों के सामूहिक विवाह आयोजन और हर लड़की को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के लिए सहमति दे दी है। अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सामूहिक विवाह आयोजित करने का विचार स्वम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री का है। मुस्लिम समुदाय के अलावा सिख और ईसाई जैसे अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की लडकियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि योजना को केन्द्र सरकार की सहायता से चलाया जाएगा। मोहसिन रजा बताया कि इसके लिए अल्पसंख्यक मामलों का विभाग सदभावना मंडप बनाएगा। रजा ने कहा कि पहले इसे पायलट परियोजना के रूप में चलाया जाएगा. यदि इस योजना के परिणाम अच्छे रहे तो सरकार इसे आगे बढ़ाएगी।
