16 अप्रैल 2017

तुर्की के जनमत संग्रह में जीत से राष्ट्रपति अर्दोआन को मिलेंगी सारी शक्तियां

तुर्की में हुए जनमत संग्रह में राष्ट्रपति अर्दोआन ने जीत का दावा किया है । यह जनमत संग्रह तुर्की में राष्ट्रपति शासन प्रणाली को लागू करने के लिए करवाया गया था। इसके मतदान में वहां की जनता ने जमकर भाग लिया। परिणामों अनुसार  लोगों ने राष्ट्रपति शासन प्रणाली के लिए करीब  मंजूरी सी देदी है। इसके लागू होने से  राष्ट्रपति अर्दोआन को महत्वपूर्ण अधिकार प्राप्त हो जायेंगे। राष्ट्रपति अर्दोआन 2029 तक राष्ट्रपति के पद पर बने रह सकते हैं। राष्ट्रपति शासन प्रणाली के पक्ष में 51.3 प्रतिशत  और इसके विरोध में 48.7 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। इसके लागू होने पर राष्ट्रपति अर्दोआन को कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति, आदेश जारी करना, वरिष्ठ न्यायाधीशों का चुनाव करना और संसद को भंग करने जैसे  अधिकार  मिल जायेगे । उधर विपक्ष ने  60 फीसदी वोटों को फर्जी बताया है और फिर से मतगणना कराये जाने  की मांग की है।