24 फ़रवरी 2017

माल्या को ब्रिटेन द्वारा भारत सौंपने की की मांग करेंगे जेटली

ब्रेक्सिट की बाद ब्रिटेन अब भारत जैसे पुराने  सहभागियों की ओर ज्यादा आकर्षित है। वित्   मंत्री अरुण जेटली  महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा आयोजित रिसेप्शन में भाग लेने गए हैं। वहां वह  द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसके दौरान  मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा भी  की जाएगी। विजय माल्या को  ब्रिटेन द्वारा भारत सौंपने जैसे खास विषयों पर भी  चर्चा करेंगे । वह  पांच दिन की इस यात्रा  के दौरान ब्रिटेन स्थित निवेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी मिलेंगे ओर उनको भारत में इन्वेस्ट के लिए आमंत्रित करेंगे।