10 जनवरी 2017

रेल टिकट खरीदने के लिए रेलवे ने निकाला अगली पीढ़ी का एप्लिकेशन

आईआरसीटीसी ने अगली पीढ़ी के ई-टिकट प्रणाली पर आधारित  एप्लीकेशन निकाला है। ।रेलवे द्वारै   तेज और आसान तरीका में ट्रेन टिकटों की बुकिंग की सुविधा के लिए इस नए एप्प की  शुरूआत की गई  है।यह भुगतान गेटवे 40 से अधिक बैंकों से जुड़े नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। नवीनतम तकनीक के इस  ऐप से  तत्काल टिकट, महिलाओं कोटा, प्रीमियम तत्काल कोटे की  बुकिंग और वर्तमान आरक्षण के संभावित बुकिंग का भी पता लग सकेगा। यह नया  एप मौजूदा 'आईआरसीटीसी कनेक्ट' एप की जगह लेगा।आईआरसीटीसी की  वेबसाइट ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग की जिमेदारी संभालती है।