30 सितंबर 2016

ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में हिमाचल का मंडी रहा पहले नंबर पर

ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का मंडी ज़िला पहले नंबर पर घोषित किया गया है। जनता और प्रशासन की मदद से जिले को पहला स्थान गौरव हासिल हुआ है। यहाँ के  लोगों का कहना  है कि जिले को यह उपलब्धि आगे भी बरकरार बनाये रखेंगे । खुले  शौच से मुक्ति के लिए मंडी ने हर प्रकार के  कदम उठाये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार  मंडी जिले में अभी तक 68 हजार शौचालय बनाये जा चुके हैं। बीते दो साल में जिले में लगभग 16 हजार शौचालय बनाये गये हैं।
जो ग्रामीण स्वच्छता का नायाब नमूना पेश कर रहे हैं।मंडी को पहले स्थान  पर पहुंचाने का श्रेय जिला प्रशासन, महिला औऱ युवक मंडली के साथ साथ ग्राम पंचायतों को जाता है। गांव में सहभागिता बढ़ी। कचरा प्रबंधन के लिए खास कदम उठाये   गए। यहाँ के 469 ग्राम पंचायतों में ठोस औऱ तरल कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए पूरे प्रावधान किए गए।