लखनऊ - विदेशी पर्यटकों को सलाहें देने का सिलसिला जारी है। इस बार उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने भी अपनी वेबसाइट पर सलाह दे डाली है कि टूरिस्ट जब घूमने निकलें तो लोगों से हाथ न मिलायें तो बेहतर है। विशेष तौर पर अपोसिट सेक्स के लोगों से हाथ न मिलाने की सलाह दी है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री का कहना है की हाथ मिलाने का तातपर्य कुछ और ही निकाल लिया जाता है। इस तरह के बयानों से विदेशी टूरिस्ट जो भारत में यहाँ के लोगों से मिलने और यहाँ की सभ्यता आदि डिस्कवर करना चाहते हैं , शायद घबराने लगेंगे। इस तरह वक्तव्यों से वह भारत में असुरक्षित महसूस करने लगेंगे। मुस्लिम देशों में डर के कारण वर्तमान में टूरिज्म पूरी तरह से फ्लॉप होता जा रहा है। यदि इस तरह के बयान भारत में जारी रहे तो डर के कारण टूरिस्ट उद्योग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।