31 अगस्त 2016

आईएस का आतंकी अबु मुहम्मद अल अदनानी मारा गया

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएस का खूंखार दूसरे दूसरे नम्बर का
(अबु मोहम्‍मद अल बगदादी्)
आतंकवादी अबु मुहम्मद अल अदनानी मारा गया है। उसे आईएस प्रमुख बगदादी के खूंखार कारनामों का मास्टर माइंड माना जाता था। माना जा रहा है कि अदनानी के मारे जाने सेआईएस की मजबूती और खतरनाक योजनाओं में कमी आयेगी।
अबुु सीरिया का रहने वाला था, वह शुरू से ही अमेरिका के खिलाफ रहा है.आईएस में शामिल होने से पहले अदनानी अलकायदा के आतंकवादी जरकावी का करीबी था। जरकावी के 2005 में मारे जाने के बाद पहले वह आई एस का प्रवक्ता बनबैठा तथा बाद में बगदादी का करीबी बन गया। इस बीच उसे 2005 से 2010 के बीच अमेरिकन मिलिट्री कैंप में कैद भी काटनी पडी। इस्लामिक
कटटरवादी अबू की मौत को अपने लिये एक बडा झटका मान रहे हैं।
 मिली जानकारी के अनुसार अल अदनानी को सीरिया में घेर कर मार गिराया गया, इस समय अमेरिकन और उसके मित्र देशों का सीरियाई शहर अल-बाब में आईएस के खिलाफ चल रहे सैनिक अभियान अभियन चल रहा है, इसी के दौरान वह अमेरिकनों के हाथ पड गया था।
  आई एस की ओर से भी अबू की मोत की पुष्टि की गयी है। आईएस को खत्म करने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की सेनाएं जहां लगातार सीरिया में अभियान चला रही हैं, वहीं इन हमलों को नाकाम बनाये जाने के लिये आई एस ने भी काऊंटर अभियान चलाया हुआ है। अदनानी खुद इस मिशन की कमान संभाले हुआ था। बताया जाता है कि अदनानी जब मारा गया उस वक्त वो इसी मिशन का जायजा लेने के लिए निकला था।