14 अगस्त 2016

भारत और पाकिस्तान के जवानों ने एकसाथ मनाया आज़ादी का उत्सव

भारत और पाकिस्तान के जवानों ने दोनों देशों  की सीमाओं पर तनाव के बावजूद एक साथ मिलकर आज़ादी का उत्सव मनाया। यह उत्सव हर वर्ष हुसेनिवाला और वाघा बॉर्डर पर 14 अगस्त को पाकिस्तान में आजादी दिवस के रूप में सैनिक मानते हैं। इस अवसर पर हर वर्ष की तरह  पाक रेंजरों की ओर से भारतीय सेना अधिकारियों  और रेंजरों को  मिठाई और फलो से भरी टोकरियाँ भेंट की गई। 15 अगस्त को भारत की ओर से भी  पाक रेंजरों को मिठाई भेंट होगी। इसका मुख्य उदेश्य दोनों देशो के मध्य भाई चारा बढ़ाना है और एक दूसरे की खुशियों को आपस में  बाँटना है ।