10 जुलाई 2016

रुसी युवती की भूख हड़ताल समाप्त, सुषमा और अखिलेश ने किया हस्तछेप

आगरा। प्रेस और सोशल मीडिया के जरिए, रुसी युवती ओल्गा अफीमेंकोवा  के उनकी सास द्वारा घर से बाहर निकालने का समाचार  प्रकाश में आने से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हस्तक्षेप के बाद परिवार फिर से संयुक्त हो गया है।रुसी युवती  ओल्गा ने  घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल की थी और  संपत्ति में अपने पति की हिस्सेदारी की मांग की थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने  अखिलेश यादव को अपने  ट्वीट के द्वारा  आभार व्यक्त किया और कहा इस तरह की घटनाओं से देश की छवि  प्रभावित होती है।