24 मई 2016

आगरा में रेलवे क्रासिंग पर जाती जानों को बचाने के लिए जागरूकता

आगरा। रेल  आने के समय बहुत से लोग रेल पटरियां क्रॉस करने में नहीं डरते हैं। इतनी जल्दी के कारण अपनी जान की भी परवाह करते हैं। जनता को जागरूक करने के लिए आगरा में  06 से 10 जून तक  एक खास जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अखलाक अहमद ने बताया कि वर्ष 2017 तक सभी रेलवे क्रासिंग फाटक विहीन हो जायेंगे, जहॉ पर ओवर ब्रिज या अन्डरपाथ बनाकर आम जनता को सुविधा प्रदान की जायेगी।पुलिस अधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी चीज को दण्डित करने की बजाय जागरूकता कारगर उपाय है। स्कूली बच्चों को बड़ी दुर्घटनाओं को दिखाकर बचाव के उपाय करने की शिक्षा दी जाये। रेलवे ट्रेक के आस-पास गावों के लोगों, ग्राम प्रधानों, वाहन चालकों को इस बारे में बताया जाये।  उन्होंने बताया कि शहर के तीन व्यस्ततम रेलवे क्रासिंग पर 06 से 10 जून तक तीन कैमरे लगाये जायेंगे जिससे बन्द फाटक पार करने वालों के घर फोटो चालान पहुंचेगा।