25 अप्रैल 2016

अब ठेका श्रमिकों को 10000 रुपये न्यूनतम वेतन मिलेगा

ठेका श्रमिकों का  न्यूनतम वेतन को   बढ़ाकर  दस हजार रुपए प्रति माह कर दिया गया  है। इसकी सूचना  लोकसभा में श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने दी । उन्होंने कहा कि वेतन की  वृद्धि  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर की गई  है। उन्होंने आगे  कहा कि सरकार ने मज़दूरों की भलाई के प्रति प्रतिबद्ध है और श्रमिकों के सभी अधिकारों को  संरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने  पेंशन और बोनस के लिए न्यूनतम वेतन  से जोड़ दिया है।