27 मार्च 2016

मैक्लोंग : रेलवे पटरियों पर चलता दुनिया का अनूठा सब्ज़ी बाजार

मैक्लोंग  रेलवे पटरियों पर ओपन सब्ज़ी  बाजार  बैंकॉक के पश्चिम में 37 मील की दूरी पर  स्थित है। पूरे  एशिया में अपने तरह का यह अनूठा बाजार हैं। यह बाजार प्राचीन काल से रेल पटरियों की दोनों तरफ जमीन पर लगाने की परंपरा है। जब ट्रेन यहाँ  से गुजरती है तो सारे सब्ज़ी विक्रेता  ट्रेन आने से दो  मिनट पूर्व अपनी दुकान समेटने में सक्षम हैं। ट्रेन निकलते ही बाजार दुबारा से लग जाता है। इस ओपन बाजार में सारी सब्ज़ियां और खाने का सामान मिलता है। टूरिस्टों के लिए यह बाजार खास आकर्षण है। यह बाजार  1905 में शुरू किया गया था। शुरू में रेल द्वारा यहाँ फ्रेश   मछली  अदि को ढोया जाता था।