21 मार्च 2016

होली की फाग, ख्याल गोई के साथ

--'राधाकृष्‍ण मंन्‍दिर' में संगीत से सरोबोर शुरू हुआ रंगों का त्‍योहार

आगरा: राधाकृष्‍ण भक्‍त समिति के तत्‍वावधान में सिटीस्‍टेशन रोड स्‍थित 'राधा कृष्‍ण मन्‍दिर' पर
(राधा कृष्‍ण मन्‍दिर में होली संगीत का आनंद
 लिया भक्‍तोंनेफोटो: असलम सलीमी)
होली महोत्‍सव का आयोजन संपन्‍न हुआ। नृत्‍य संगीत और भक्‍ति विभोर भक्‍तों मन्‍दिर ही नहीं आसपास का माहौल भी फागमय कर दिया।आगरा की संगीत परपक्‍वता की पहचान 'ख्‍याल गोई' इस अवसर की विशिष्‍टता थी।भाई रामे,भाई विष्‍णू अगवाल ने चंग बजाकर परानी परंपरा के जीवंत रहने का परिचय दिया। अन्‍य ख्‍याल प्रस्‍तुत कर्त्‍ताओं में शंकर लालजी, राकेश जी,मुख्‍य थे जबकि महिला मंडल में उमा, सीमा ,किरन दुबेनिर्मला देबी, किरन दुबे, रेनु शर्मा,साक्षी, पूर्णिमा आदि की मौजूदगी खास उललेखनीय रही।कार्यक्रम की शुरूआत में गौलोक वासी गुरुवर मेघराज के चित्र पर समिति के..
अध्‍यक्ष मनोज दुबे के द्वारा माल्‍यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।आयोजन में पं मनोज दुबे,ज्‍योतिषाचार्य विनय दीक्षित, राज बहादुर राज्‍य, गोकुलेश जी, रामे भाई, विष्‍णू ,विष्‍णू अग्रवाल,  लक्ष्‍मी कांत शर्मा, शंकर लाल, लाखन भाई, गुड्डू भाई, सोनू शर्मा,अशोक शर्मा, श्री भगवान शर्र्मा,सतीश जी श्‍उमेश अग्रवाल आदि की मौजूदगी खास उल्‍लेखनीय थी।