5 जनवरी 2016

उत्पाद शुल्क बढोत्तरी के खिलाफ ग्राहक पंचायत सडक पर

डीजल पर एम महीने में ही तीसरी बार उत्‍पाद शुल्‍क बढाने पर सख्‍त एतराज
आगरा:अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की आगरा इकाई ने भारत सरकार के द्वारा उत्‍पाद शुल्‍क
 की निरंतर बढोत्‍तरी के विरोध में प्रदर्शन कर डीजल पर पिछले तीस दिनो के भीतर बढाये गये उत्‍पाद शुल्‍क को तत्‍काल वापस लिये जाने की मांग की है।संगठन का मानना है कि कर बढोत्‍तरी का आम उपभोक्‍ता वस्‍तुओं के दामों पर प्रत्‍यक्ष असर पडेगा।परिवारों की रसोई का बजट तो बिगडेगा ही साथ ही डीजल के दाम बढने से कृषि उत्‍पादन लागत भी बढेगी।आगरा में तो इस बढोततरी का और भी ज्‍यादा असर होगा क्‍यो कि जनपद में नहरी तंत्र की क्षमता अत्‍यंत सीमित हो चुकी है तथा किसानों को डीजल पंपो की सिचाई पर ही निर्भर करना पड रहा है।..

 प्रदर्शन के बाद बल्‍केश्‍वर चौराहे पर हुई जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए संगठन के जजिला अध्‍यक्ष मुरारी लाल गोयल(ेंट) ने कहा कि मूल्‍य बढोत्‍तरी रोकने के उपाये किये जाने की जनता के द्वारा सरकारों से अपेक्षा की जातीहै,वहीं केन्‍द्र सरकार इसके ठीक विपरीत खुद ही उन करों को बढाने का काम कर रही है जो कि मूल्‍यों को बढाये जाने का मुख्‍य कारण हैं।हैं।बृज प्रांत के संगठन मंत्री वी के अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में डीजल के दोमों में कमी का लाभ आम जनता को न मिलकर केन्‍द्रको अपनी मनमानी करने में ज्‍यादामिल रहा है।डीजल अब 35रुपये प्रति लिअर आम उपभोकता को मिलना चाहियेथा किन्‍तु सरकार ने एक महीने में तीसरी बार डीजल पर लगने वाले उत्‍पादशुल्‍क को बढा दिया है।
बैठक में उपस्‍थित सभी लागों ने एक स्‍वर में बढे हुए दामों को वापस करने की मांग की।

सभा में वी के अग्रवाल,बिजेन्‍द्र सिह, अंशु वर्मा, रोकश डी डी सी, भेला नाथ अग्रवाल, सुभाष अग्रोह, सुमन गोयल, ममता सिंघल, रजनी अग्रवाल, अर्चना सिघल, अशोक बीमा, रवी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल,मीरा कुशवाह, नीनू सिघल, हरिओमगोलय, रवी बंसल, के एन सिघल,ममता सिघल एवं मीडिया प्रभारी कुमार ललित आदि उपस्‍थित थे।