नई दिल्ली।  विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब में भारतीय उच्चायोग के प्रयासों से वहां  घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही तमिलनाडु के वेल्लोर जिले की रहने वाली कस्तूरी मुनिरत्नम वापस भारत  लौट आयी है।कस्तूरी का दाहिना हाथ सऊदी अरब में काट दिया गया था।उसे लेने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे पर राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद थे।भारत की  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस से पहले  ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सऊदी अरब से आज कस्तूरी मणिरत्नम स्वदेश लौट रही हैं।
