29 नवंबर 2015

अमिताभ ठाकुर आर एस एस में होंगे शामिल

(अमिताभ ठाकुर)

नई दिल्ली: मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध फोन पर धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज

कराने वाले निलंबित किये गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने दोहराया है कि वह राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ने का फैसला निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इसलिए लिया है कि एस.एम. मुशरिफ ने अपने एक बयान में कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एक आतंकवादी संगठन है. उनके इस बयान के बाद अमिताभ ठाकुर ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं जितना भी आरएसएस को जानता हूं, यह राष्ट्रीय सोच और निश्चित सांस्कृतिक विचारों का एक सामाजिक संगठन है तथा एक इस संगठन को आतंकवादी बताना गलत व निंदनीय है. इससे पहले निलंबित किये गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी है