23 नवंबर 2015

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की नागरिकता विवाद पर तत्काल सुनवाई से मना कर दिया

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने  कथित तौर पर ब्रिटेन में कंपनी कानून अधिकारियों के सामने खुद को एक ब्रिटिश नागरिक घोषित करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए सीबीआई को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि इस मामले में कोई जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है।